सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा हत्यारोपी 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल कारबिन बरामद

थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा हत्यारोपी 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कर अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल कारबिन बरामद की गई।
पुलिस लाइन स्थित सभागार मे आयोजित प्रैसवार्ता मे सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि आज 04 अक्टूबर 2024 को वादिया हिना पत्नि मुनीर पुत्री मुस्ताक निवासी संकलापुरी रोड हनुमान नगर लीची का बाग थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्तगण मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी संकलापुरी रोड हनुमान नगर लीची का बाग थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर व इनाम पुत्र इस्लाम नि0 नदीम कालौनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर द्वारा वादिया के भाई वसीम पुत्र मुस्ताक उम्र करीब 27 वर्ष की पीट-पीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये। आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 हत्यारोपी अभियुक्तगण मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी संकलापुरी रोड हनुमान नगर लीची का बाग थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर व इनाम पुत्र इस्लाम नि0 नदीम कालौनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर को कारगिल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल कारबिन (लकड़ी पर डिजाइन बनाने का औजार) बरामद की गई।


अभियुक्त मुस्तकीम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि बहन हीना के मकान में मै, मेरा भाई वसीम, माँ शायरा बानो, वालिद मौ0 मुस्ताक, छोटे भाई कल्लू के साथ रहते है मेरा भाई सभी प्रकार का नशा करने का आदि था वसीम नशा करने के बाद मुझे मेरी माँ व बहन के साथ आये दिन गाली गलौच व मारपीट करता था हम वसीम तंग आ गये थे कल दिनांक 03.10.24 की शाम को मैने व मेरे मामा इनाम नदीम कालौनी मे साथ बैठकर शराब पी थी जब हम शराब पीकर घर जा रहे थे तो अकसा मस्जिद के पास हमे वसीम मिला वसीम ने हमे कहा कि मै भी दारु पियूगां मैने फिर दो देशी क्वाटर शराब के मगवाये हम तीनो ने दबनी कब्रिस्तान के सामने रेलवे लाईन के किनारे बैठकर शराब पी शराब पीते समय हमे नशा हो गया था वसीम मुझे व मामा इनाम को गाली देने लगा था हमे गुस्सा आ गया था वसीम को मामा इनाम ने पकड़ लिया था मैने गुस्से मे वसीम की गर्दन, सिर, पेट व छाती पर हाथ मे लिये कारबिन (लकडी पर डिजाइन बनाने के औजार) से कई वार किये जिससे वसीम की मौके पर ही मौत हो गयी थी उस औजार को मैने पास के धान के खेत मे फेक दिया था इसके बाद हम दोनो अपनी बहन हीना के घर संकरपुरी में पहुचे मेरी बहन ने खून के कपडे देखकर पूछा तो हमने सही सही बात अपनी बहन हीना को बता दी थी। फिर हमने अपने खून से सने पहने कपडो को छत पर जाकर उतारकर रख दिये थे व दूसरे कपडे पहन लिये थे। मैंने साथ चलकर कारबिन व खून से सने कपडे बरामद करा दिये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *