लखनऊ उत्तर प्रदेश
’जश्न ईद मिलादुननबी के मौके पर ईदगाह में आली जनाब मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह, लखनऊ, व आली जनाब विश्वजीत श्रीवास्तव साहब ए0डी0सी0पी0 पश्चिमी, जनाब अब्दुल नसीर नासिर को तालीम व उर्दू की ख़िदमत पर उनका स्वागत करते हुए शाल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा 12 रबी-उल-अव्वल के पूर्व संध्या की रात बहुत ही मुबारक रात है। इस रात में लोगों को अधिक इबादत करना चाहिए। इस रात में जो कुछ भी मांगा जाए वह पूरा होता है। पैगंबर मोहम्मद साहब जब इस दुनिया में आए तो चारों तरफ खुशहाली फैल गई। पैगंबर के आने से मक्का शहर का वातावरण बिल्कुल बदल गया था
प्रोग्राम की रौनक को बढ़ाते हुए जनाब अब्दुल नसीब नासिर ने पूरे मुल्क के अवाम से अपील की कि वक्फ की जायदादों पर उर्दू अरबी के साथ तालीमी इदारे स्कूल या कोचिंग क़ायम करें।
”ईदगाह में हुए जलसे में लाखों की तदाद में लोगों ने शिरकत की।’
’’नासिर साहब ने आये हुए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियो ,जिला प्रशासन व अवाम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सबकी मेहनत से हजरत मौलाना की सरपरस्ती में तकरीब कामयाब हुई’
आखिर में मौलाना सुफियान निजामी ने दुआ करायी। साथ में मौलाना मुश्ताक भी मौजूद रहे।