रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले अब्दुल नसीर नासिर

4 सितंबर लखनऊ,
आज जनाब राजनाथ सिंह साहब, सांसद व रक्षा मंत्री भारत सरकार से उनकी रिहाईश गाह कालीदास मार्ग लखनऊ मे अब्दुल नसीर नासिर चेयरमैन, ने खुसूशी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अब्दुल नसीर नासिर ने फूलों का गुलदस्ता भी पेश किया। मुलाकात के दौरान अर्ज़ दास्ताँ पेश करके उनसे दरखास्त किया कि 15अकटूबर को मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाने जाने वाले डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की यौम-ए-पैदाइश की तक़रीब में मेहमान-ए-खुसुसी की हैसियत से शिरकत कर के शुक्रिया का मौक़ा अता करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *