report noshad abbasi saharanpur
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसी के साथ उन्होने सर्किट हाउस परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काष्ठ से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन शिकायतों, आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। पीडित की संतुष्टि ही निस्तारण का बेहतर आधार माना जाता है। जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण जनता के साथ संवाद, समन्वय बनाये तथा जनसुनवाई करके समस्याओं का समाधान कराये। उन्होने उद्योग बंधुओं तथा व्यापारियों के साथ बैठकों में जनपद के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना बनाने में जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने तथा समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध खनन को रोकने के लिए टास्कफोर्स बनाई जाए। सभी तहसीलों एवं थानों में निरंतर समीक्षा की जाए तथा आमजन की समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने में किसी प्रकार का अनावश्यक विलम्ब न किया जाए। कोई भी प्राइवेट व्यक्ति तहसील और थानों में कार्य न करे। सरकारी भूमि पर कहीं पर भी अवैध कब्जा न रहे। इस पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। भूमाफियाओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक स्थानों, टोल व सड़कों पर सौहार्द खराब करने वाले संगठनों पर सतर्क नजर रखी जाए और माहौल खराब करने वालों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। समीक्षा बैठक में कई जनप्रतिनिधि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।