सहारनपुर: जनपद के एक कोतवाल द्वारा जारी किए गए हालिया फरमान ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। कोतवाल ने जनता को निर्देश दिया है कि वे दिन के 3 बजे से 6 बजे तक उन्हें फोन न करें। यह आदेश खासकर प्रिंट मीडिया के लिए समस्याजनक साबित हो रहा है, क्योंकि यह समय समाचार संकलन का होता है और पुलिस का पक्ष जानना आवश्यक होता है।
इस कोतवाल ने पहले भी अपनी दबंग छवि और राजशाही ठाट के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। वे कुर्सी पर बैठते ही लगातार ऐसे आदेश जारी करते रहे हैं, जो आम जनता के लिए असुविधाजनक साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में उनके द्वारा जारी किए गए अन्य विवादास्पद आदेशों के कारण लोगों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है।
जनपद में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है, और इससे पहले भी अन्य जनपदों में उनके कठोर रवैये के कारण सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में, इस नए फरमान के कारण वे एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।
पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, लेकिन इस प्रकार के सख्त और अनुचित आदेशों से पुलिस और जनता के बीच का संबंध प्रभावित हो सकता है। पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखना आवश्यक है, ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनी रहे।