फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय पहुंचे हाजी अली दरगाह

मुंबई बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार हाजी अली दरगाह पहुंचे और वहां पर उन्होंने दुआ मांगी एवं एक करोड़ से ज्यादा रुपए वहां पर उन्होंने दान भी किए.
मुंबई की प्रसिद्ध दरगाह हाजी अली पर मशहूर फिल्म स्टार अक्षय कुमार पहुंचे जहां पर दरगाह कमेटी के सदस्यों की ओर से अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि हाजी अली की दरगाह मुंबई ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमन आपसी भाईचारे का प्रतीक है. यहां पर आकर रूहानी सुकून मिलता है इसलिए वह यहां पर आए हैं और बाबा की दरगाह में उन्होंने हाजिरी लगाई है. अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह पर चादर भी पेश की.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं और इसी माह 15 अगस्त को उनकी फिल्म खेल-खेल में रिलीज हो रही है जिसमें अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान और तापसी पन्नू जैसे स्टार्स ने भी काम किया है. अक्षय कुमार को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक सॉन्ग भी रिलीज किया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *