रिपोर्ट लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ 7 अगस्त 1990 को लोक सभा में पहली बार अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 27% आरक्षण दिए जाने की घोषणा पूर्व प्रधान मंत्री जननायक विश्व नाथ प्रताप सिंह जी ने की थी। पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू हुए 34 साल हो गया है लेकिन अभी भी पिछड़ी जातियों का प्रतिनिधित्व सरकारी सेवाओं में नहीं हो पाया। ये बाते डा अंबेडकर महासभा के संस्थापक सदस्य जनाब अब्दुल नसीर नासिर साहब ने बौद्ध विहार रिसालदार पार्क लाल कुंआ लखनऊ में आयोजित एक गोष्ठी में कही।
इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भिक्खू ज्ञानलोक ने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को अक्षरश: लागू किया जाय, जिसमे लोकसभा और विधान
सभा भी शामिल हो।
हाई कोर्ट लखनऊ में सेक्शन अधिकारी भारत सिंह ने कहा कि मंडल कमीशन 1990 में लागू किया गया बार बार अनुरोध के बाद भी सरकार ने अभी तक इसे 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया। इस विषय को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाय।
बौद्धमती विमला देवी, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय संविधान समिति ने कहा कि इस विषय को 9वीं अनुसूची में डाल कर सुरक्षित किया जाय।
वरिष्ट पत्रकार हरिशचंद्र पटेल नेंकहा की 07 अगस्त को पिछड़ों के लिए आरक्षण की घोषणा की गई 13 तारीख को शासनादेश किया गया । 13 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमला कांत वरिष्ठ पत्रकार विनीत कुमार और नरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।