ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने प्राधिकरण के विरुद्ध बजा दिया बिगुल-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में जनपद के पत्रकारों ने भरी हुंकार, जनपद की सभी तहसील, ब्लॉक और थाना स्तर पर सोपे गये ज्ञापन, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को सोपे गये ज्ञापन में जिले भर से अलग-अलग संगठनों के पत्रकार भी रहे शामिल।
जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकारों के प्राधिकरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के बाद हड़कम्प मचा, लखनऊ तक गूंज गयी आंदोलन की आहट।
पत्रकारों के ज्ञापन देने के पश्चात कर्मचारी संघ के कई संगठनों ने अपने हाथ खींचे, प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी भी दो फाड़: सूत्र
घटना को बढ़ाने के लिए चाय वाले पत्रकार को विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोसा: सूत्र
रिपोर्ट आलोक अग्रवाल
सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सहारनपुर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के निर्देशन के जनपद के पत्रकारों ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और अपने आंदोलन को मूर्त रुप देते हुए पहले ही दिन जनपद भर के थानों,तहसील और जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया और चेतावनी दी यदि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई और दोषी अधिकारियों को जेल नहीं भेजा गया तो सहारनपुर की सड़कों से लेकर लखनऊ की सड़कों तक आंदोलन चलेगा – मामला एक स्थानीय पत्रकार मोनू कुमार को लेकर है,
जिसमे सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता, क्लर्क एवम अन्य स्टाफ द्वारा न केवल मारपीट की गईं बल्कि पत्रकार के खिलाफ थाना सदर में झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया। घटना का पता चलते ही जनपद के पत्रकारों में रोष फैल गया और मोनू कुमार की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया, इसके बावजूद प्राधिकरण के आरोपी लोगों पर कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया, इसी क्रम में यह पहला ज्ञापन एवं प्रदर्शन का कार्य आज यहां जनपद भर के सभी 11 ब्लॉक, 5 तहसील एवं जिला इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से थानों, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे एक साथ बड़े ही शांत तरीके से ज्ञापन दिया गया, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा और मंडल महामंत्री आलोक अग्रवाल सहित अलग-अलग संगठनों के पत्रकार एवं पदाधिकारी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि किसी भी सूरत में पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता किसी भी स्तर पर नही किया जाएगा और आज का यह ज्ञापन इस लड़ाई का मात्र आगाज़ है। हम लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी लड़ाई लड़ना जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और अधिक विस्तार दिया जायेगा, लेकिन जनपद के एक-एक पत्रकार का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। हमने पहले भी पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है, उन्होंने इशारों इशारों में विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने ऑफिस में कूलर की ठंड में धरना देने और उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालो अब होश में आजाओ क्योंकि जिनके घर कांच के होते हैं वे दूसरों पर पत्थर नहीं मारा करते, सैलरी के पैसों में करोड़ों रुपए के आलीशान महल और लक्जरी गाड़ियां कैसे खरीदी जाती हैं इसका भी हिसाब यही देना पड़ेगा है। कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री (प्रशासनिक) नवाजिश खान ने कार्यक्रम में पहुंचे दूसरे संगठन के पत्रकार साथियों सहित अपने संगठन के पत्रकारों का आभार जताया।
रिपोर्ट
आलोक अग्रवाल