सहारनपुर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मे 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर के एसएसपी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन गश्त व कडी चौकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01/02-08-2024 की रात्रि को जब थाना गंगोह पुलिस लखनौती से छन्नो मार्ग की तरफ रात्रि चौकिंग पर थी तो सामने से एक मोटरसाकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो व्यक्ति द्वारा भागने की कोशिश में उसकी मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गई ।

जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुँची तो सदिंग्ध द्वारा अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान ईनाम उर्फ प्रधान पुत्र हसम उर्फ हाजी ममदा निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह, सहारनपुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार बदमाश जनपद सीतापुर से तीन मुकदमों एवं 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त ईनाम उपरोक्त जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह का हिस्ट्रीशीटर अभियुूक्त 22ए है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध जनपद सहारनपुर एवं जनपद सीतापुर एवं हरियाणा राज्य में लगभग एक दर्जन मुकदमें हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर अधि0, आर्म्स एक्ट ईत्यादि गम्भीर अपराधों में पजींकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *