चंद्रशेखर आजाद सांसद के भव्य स्वागत की तैयारी

सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के सहारनपुर आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारिया की जा रही है जिसमें जिलाध्यक्ष अपनी टीम सहित अन्य जिम्मेदार भी बेहद सक्रिय है।
चंद्रशेखर आजाद यहां सहारनपुर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे तथा सहारनपुर वासी से मुलाकात करेंगे, ऐसी जानकारी आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है।
बताया गया है कि चंद्रशेखर आजाद 6 जुलाई को यहां रामपुर मनिहारान में जागरोली हॉस्पिटल पर अपरान्ह १२ बजे पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जायेगा। ग्राम खटका हेड़ी में १२:३० बजे, जांघेड़ा में दोपहर एक बजे,कांकरकुई में हाइवे पुल के नीचे १:२० बजे, चुनहेटी में
१:४० बजे, पार्टी के मंडल कार्यालय पर २ बजे, हसनपुर चौक पर २:३० बजे, आंबेडकरपुरम बुद्ध विहार ३ बजे, रेलवे स्टेशन पर ४ बजे, घंटाघर भगतसिंह प्रतिमा पर ४:३० बजे, देहरादून चौक ५ बजे, चरण सिंह चौक ५:३० बजे, आंबेडकर चौक ६ बजे तथा रविदास छात्रावास पर ६:३० बजे स्वागत किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *