- राशन डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर की थी रिश्वत की मांग
चंडीगढ़ 10 जून। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पलवल के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को ₹14000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से राशन डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की गई थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि क्लर्क दीपक कुमार जिला पलवल के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक में कार्यरत है और वह शिकायतकर्ता से डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर ₹14000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करने उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को 14 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबादके पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है।
यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है।