मात्र 16000 हजार रुपए लूटने के लिए कर दिया मर्डर
आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर up Report (मेहरबान अहमद)
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने शिवकुमार लूट हत्याकांड का खुलासा हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक से लूटे गए छह हजार रूपए बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 14 मई थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाली के निकट जंगल में गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला था।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान शव की पहचान शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम सम्भलहेड़ी थाना गागलहेड़ी के रूप में कराई गई थी। एसपी सिटी मांगलिक ने बताया कि आज थाना गागलहेड़ी पुलिस ने थाना प्रभारी संदीप कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सर्विलांस सैल प्रभारी उपनिरीक्षक जावेद खान, उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक यूटी डैनी व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी राजेश पुत्र कुशलपाल निवासी ग्राम सम्भलहेड़ी थाना गागलहेड़ी को हरौड़ा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6000 रूपए बरामद कर लिए।
श्री मांगलिक ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक शिवकुमार उर्फ शिब्बू मेरा पड़ोसी था और वह हरियाणा में गन्ना क्रेशर में मजदूरी का काम करता था। हम दोनों अक्सर एक साथ शराब पिया करते थे। आरोपी ने बताया कि 13 मई की रात 9 बजे मैं शराब पीकर राणा स्टील पर एक कोल्डड्रिंक की दुकान के सामने स्लेप पर बैठा हुआ था तभी वहां शिवकुमार आ गया। उसने भी शराब पी रखी थी। मैंने देखा कि उसकी जेब में बहुत सारे रूपए हैं जिन्हें देखकर मेरे मन में लालच आ गया तभी हम दोनों राणा स्टील से टैम्पो में बैठकर कैलाशपुर आ गए।
कैलाशपुर से हम दोनों दूसरा टैम्पो 200 रूपए में पाल्ली तक तय किया। पाल्ली पहुंचने पर हम दोनों पैदल चल दिए तभी रास्ते में ग्राम पाल्ली के जंगल में सुनसान जगह पर गन्ने के खेत के पास पहुंचने पर मैंने शिवकुमार से रूपए लूटने की नीयत से उसे धक्का देकर खेत में गिरा दिया और अपने लोवर का नाड़ा निकालकर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा उसकी जेब में रखे 16 हजार 700 रूपए लूटकर फरार हो गया था। एसपी सिटी मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के खिलाफ धारा-302, 201, 392, 411 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दि