ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी पर एकत्रित हुए जनपद के पत्रकार और व्यापारिक व सामाजिक संगठन।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल सहित कई अन्य पत्रकारो ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता भी ग्रहण की।
सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के आह्वान पर स्थानीय अम्बाला रोड स्तिथ एक होटल के सभागार में पत्रकारो, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, ओद्योगिक व सामाजिक व्यक्तियों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37 वी पुण्यती6 पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये और गोष्ठी में पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है व पत्रकार का उत्पीड़न ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नही होने देगा यही नही उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर का यह सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है तथा इस संगठन में 400 सौ से अधिक पत्रकार जुड़े है, श्री तनेजा ने संस्था के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पन भी किया।
मंचासीन प्रबुद्ध समाजसेवी व पंजाबी समाज के मुख्य संरक्षक महेंद्र तनेजा ने संस्था के द्वारा पत्रकारों के लिए किये गए कार्यो के लिए उन्हें साधुवाद दिया और संस्था के सभी सदस्यो को भी बधाई दी। वही प्रबुद्ध समाजसेवी विश्वजीत सिंह पुंडीर ने भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा पत्रकारो के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार इस समाज की रीढ़ है तथा पत्रकार की वजह से ही आज समाज सुरक्षित भी है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री सरदार जसवंत सिंह बत्रा ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि आज सहारनपुर जनपद में संस्था पत्रकारो की सशक्त आवाज है। प्रमुख समाजसेवी व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा ने भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यो को अपनी ओर से साधुवाद दिया। श्रद्धांजलि सभा के अंत मे जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मण्डल अद्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि आलोक अग्रवाल के संस्था में आने से संस्था को मजबूती मिलेगी तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया इसी कड़ी में उपस्तिथ ब्यापार मंडलो, समाज सेवियों व पत्रकारो ने आलोक अग्रवाल को फूल मालाओं और पटक पहना कर उनका स्वागत किया
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के आह्वान पर जनपद से आये पत्रकारों के साथ दैनिक जागरण के प्रभारी कपिल कुमार, अमर उजाला के प्रभारी विनीत तोमर, पंजाब केसरी के सी.पी.एम. त्रिपाठी, भाजपा के मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग जयबीर राणा, महामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैंकड़ो सदस्यो सहित मुख्य रूप से नगर के व्यापरा संगठनों जिनमे नगर अध्यक्ष आशु निरंकारी, जिलाध्यक्ष तोहित घई, महामंत्री राघव मक्कड़, रिंकू पाहुजा, प्रबुद्ध समाज सेवी संजय कपूर, रवि टंडन, गुलशन कत्याल, संजय गुप्ता, अनीस सिद्दीकी, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।