बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी को DGP ने किया सम्मानित

दिनांक 22 मई, 2024 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा देहरादून में आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर प्रतिभाग करने वाली टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर को पुलिस टीम को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 18-19. 5.2024 बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल देहरादून में आयोजित हुई थी। जिसमें राज्य की 42 टीमें/आइटीबीपी/ पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता को उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा तीसरी बार जीत प्राप्त की एवं उपरोक्त टीम के कप्तान श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी थे। जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम विजय रही तथा द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान यू0जे0वी0एन0एल रही। इसके अतिरिक्त पुरुष युगल विजेता- SI महेश कंडवाल एवं मनीष पांडे रहे। पुरुष एकल उपविजेता-युगल किशोर गौड, महिला एकल म0का0 प्राची अवस्थी देहरादून, महिला युगल- म0का0 काव्यांजलि एवं प्राची देहरादून रहे ।

श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है।

टीम स्पर्धा खिलाड़ी-1. श्री जन्मेजय खंडूरी (IPS)- कप्तान 2. निरीक्षक अखिलेश सिंह- PTC नरेन्द्रनगर 3. SI (P/T) महेश कंडवाल- देहरादून 4. हे0का0 मनीष पाण्डेय- हल्द्वानी 5.का0 युगल गौड –पौड़ी 6. R/C अभिनव-टिहरी 7. R/C आशीष बिष्ट- पिथौरागढ़ के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *