मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं रोज़े की हालत में तपती दुपहरी में राहुल गांधी के साथ खड़ा था और मैं आने वाली नस्लों को यह बात गर्व से बता सकूंगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा संपन्न हो गई. राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से जनता से मिले जगह जगह गए और उनका गर्मजोशी के साथ जनता ने स्वागत किया. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी रही.
इस यात्रा का जिक्र करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आने वाली नस्लें पूछेंगी कि देश का संविधान और लोकतंत्र जब सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा था तब तुम क्या कर रहे थे तब मैं फ़ख्र से सर उठाकर कह सकूँगा कि राहुल गॉंधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न्याय की लड़ाई लड़ रहा था, रोज़े की हालत में तपती दोपहरी में मुल्क बचाने के लिये खड़ा था।