पुलिस उपमहानिरीक्षक जी0आर0पी0 महोदया द्वारा किया गया जीआरपी मुख्यालय एवं पुलिस लाईन जीआरपी का वार्षिक निरीक्षण

दिनांक 16.03.2024 को सुश्री पी0रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, जी0आर0पी0 उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस लाईन जी0आर0पी0/पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम महोदया द्वारा पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली गयी तथा परेड में नियुक्त कार्मिको का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान कानि0 राजगुरु गौसाई, थाना जीआरपी हरिद्वार को अच्छी वर्दी धारण करने पर महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ततपश्चात महोदया द्वारा पुलिस लाईन स्थित स्टोर कार्यालय/शस्त्रागार/परिवहन शाखा/जी0डी0 कार्यालय का निरीक्षण कर पुराने सामान को कंडम करने हेतु निर्देशित किया गया व समय समय पर शस्त्र हैंडलिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️इसके उपरांत महोदया द्वारा जीआरपी की डीसीआरबी शाखा में महोदया द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त एवम गुमशुदा हुए व्यक्तियों व बच्चो की बरामदगी हेतु अभियान चलाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया व शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में सीसीटीएनएस/अन्य ऑनलाइन पोर्टल को चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ततपश्चात प्रधान लिपिक शाखा/आंकिक शाखा का निरीक्षण कर अभिलेखों को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने हेतु तथा पुरानी पत्रावलियों/अभिलेखों को नष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️निरीक्षण के पश्चात पुलिस कार्यालय के सभागार में कर्मियों का सम्मेलन लिया गया व जी0आर0पी0 में नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो को महोदया द्वारा निम्न आदेश-निर्देश दिये गये- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियो को अपने -अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित रेलवे स्टेशनो एवं ट्रेनो मे अवैध मादक पदार्थो, शराब तस्करी व भारी मात्रा में कैश की सघन चैकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा घटनाओं का अनावरण करने एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने व निरोधात्मक कार्यवाही बढाये जाने जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया व थानों में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कर एफ0आई0आर0 रजिस्टर्ड करे एवं शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । वादी की शिकायत ज्यादा से ज्यादा दर्ज की जाये व उसका निस्तारण किया जाए। उत्तराखण्ड रेल प्रहरी का निरन्तर सहयोग लिया जाए व समय समय पर उनके मनोबल बढ़ाने हेतु गोष्ठी आयोजित की जाए। कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी व अच्छीस वर्दी धारण करने व आम जनमानस के साथ नम्रता पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।रेलवे परिसर/स्टेशन पर घूमने वाले भिखारियों आदि की आईडी चैक की जाए व सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️सम्मेलन के दौरान थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2024 धारा- 302 भादवि के सफल अनावरण हेतु कडी मेहनत कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली निम्न टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-
1- उ0नि0 अनुज कुमार, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
2- उ0नि0 अशोक कुमार, प्रभारी एस.ओ.जी. जीआरपी
3-म0उ0नि0 तरन्नुम सईद, थाना जीआरपी हरिद्वार
4-अ0उ0नि0 अतुल चौहान, थाना जीआरपी हरिद्वार
5-हे0कानि0 पृथ्वी सिंह, थाना जीआरपी हरिद्वार
6-कानि0 महेश कुमार, थाना जीआरपी हरिद्वार
7- कानि0 श्री विनित कुमार- एस.ओ.जी. जीआरपी
8- कानि0 श्री मनोज कुमार- एस.ओ.जी. जीआरपी
9- कानि0 श्री दीपक चौधरी- एस.ओ.जी. जीआरपी

➡️उक्त के अतिरिक्त महिला ट्रेन एस्कोर्ट डयूटी करने वाली निम्न महिला कर्मियो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- म0कानि0 अनीता रावत – थाना जी.आर.पी देहरादून
2- म0कानि0 श्रीमती निर्मला मेर- थाना जी.आर.पी देहरादून

➡️सम्मेलन के दौरान ही गुम हुये यात्रियों के 85 मोबाईल (कीमत लगभग 13 लाख) को मोबाईल स्वामियो के सुपुर्द किया गया व उनको जागरूक करते हुए मोबाईल या अन्य सामान गुम होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने व कोई दुर्घटना होने पर 112 डायल करने तथा यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ न लेने तथा अपने परिजन को भी यात्रा के दौरान सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️तत्पश्चात पुलिस लाईन परिसर में बने टिन शेड स्टोर व भोजनालय का रिबन काटकर लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के उपरान्त परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *