रमज़ानुल मुबारक के पहले जुमे की नमाज अदा कर मांगी देश में तरक्की और खुशहाली की दुआ

रमज़ानुल मुबारक के पहले जुमे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन तरक्की और खुशहाली के लिए ख़ुदा से दुआ मांगी. इस दौरान काफी रौनक का माहौल रहा.

पवित्र माह रमजान में जुमे की बड़ी अहमियत है और आज रमजान का पहला जुमा था. सहारनपुर में जामा मस्जिद के अलावा कई मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई. देवबंद- ननौता- बेहट- गंगोह आदि जगहों पर भी अक़ीदतमंदो ने जुमे की नमाज अदा की.
रामपुर मनिहारान की जामा मस्जिद एवं विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अक़ीदत के साथ अदा की गई. नमाज़ से पूर्व मस्जिदों में रमजान की फज़ीलत भी बयान की गई.मुफ़्ती रय्यान नदवी ने रमज़ान की फज़ीलत और अहमियत के बारे में बताया कि रोज़े रखना सिर्फ भूख और प्यास को रोके रखने का नाम नहीं है बल्कि रोज़े का जो मकसद है वह तमाम बुराइयों से दूर होकर परहेजगार बनाने का है. खुद के अंदर से तमाम तरह की बुराइयों को निकाल कर एक अच्छा इंसान बनने का सबक़ रमज़ान देता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *