डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एवं देवबंद प्रेस एसोसिएशन के तत्वाधान आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकारों का किया सम्मान

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब व प्रेस एसोसिएशन देवबंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी में जिले भर से आये पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारिता की गरिमा को बरकरार रखने के लिए नवोदित पत्रकारो के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।


कस्बा देवबंद के मुजफ्फरनगर हाइवे पर स्थित जामियां तिब्बियां मेडिकल कॉलेज के ताहिर हाल में आयोजित सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का उद्घाटन अन्तर्राष्ट्रीय शायर डॉ.नवाज देवबंदी, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय शायर डॉ.नवाज देवबंदी ने कहा कि पत्रकारिता एक धर्म है। जिसका उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करना और निष्पक्ष होकर घटनाओं को समाज और सरकार के सामने लाना होता है।‌ उन्होंने कहा पत्रकारिता क्षेत्र में जुड़ने से पहले सभी संगठनों को हर एक पत्रकार के लिए कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए ताकि पत्रकारिता का महत्व और उसका कर्तव्य हर पत्रकार के समझ में आ सके।

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि सभी पत्रकारों को पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर के चलते पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है। पहले पत्रकार खोजी पत्रकारिता कर तथ्य पर आधारित खबर लिखते थे, परन्तु आज कुछ पत्रकारों की वजह से मिशनरी पत्रकारिता बदनाम हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस पर आत्म चिंतन व मंथन करने की जरूरत है।

देवबंद प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल व पत्रकार वजाहत शाह‌ ने कहा कि पत्रकारों को एक संगठन पर आकर अपनी ताकत का एहसास करना चाहिए।

कार्यक्रम को जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर अनवर सईद, वरिष्ठ पत्रकार अशरफ उस्मानी, प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष मनोज सिंघल, उ.प्र. प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अशरफ उस्मानी, डि. प्रेस क्लब के महामंत्री सुधीर सोहल, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, समाजसेवी नजम उस्मानी, पत्रकार अरविंद टेबक, प्रशांत त्यागी, मनसब अली परवेज, अनूप सैनी, डा. राकेश गर्ग, सुनील चौधरी, धीरज चौधरी, श्रवण कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह में डा. नवाज देवबंदी ने अपने खूबसूरत शेर सुनाकर समां बांधा।

कार्यक्रम में मोईन सिद्दीक़ी, आबाद अली, फ़हीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी और मुशर्रफ उस्मानी ने जनपद के अन्य स्थानों से आए पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देते हुए अतिथियों के माध्यम से सम्मानित कराया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान पत्रकार ठा. नकली सिंह, अशोक पुंडीर, सहेंद्र पुंडीर, ऋषिपाल राणा, अश्विनी रुहिला, राव जुबैर पुंडीर, जसवीर सिंह यादव, दीपक अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, राव शमीम, जीशान खान, जावेद राणा, राजेश्वर शर्मा, शमीम मंसूरी, अरविंद गुप्ता, जसवीर यादव, राव शमीम, सोनू राणा, रियासत खान, आशीष यादव, मोहम्मद नौशाद समेत डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के समस्त पत्रकार मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार आबाद अली ने किया। ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *