मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनता इस बात को भली भांति जानती है कि कौन उसके सुख-दुख में हमेशा साथ रहा और आज भी कौन जनता के सुख-दुख में कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा है.
मुंबई के गोरेगांव में आयोजित गोरेगाव विधानसभा जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे उद्धव ठाकरे का वहां मौजूद लोगों ने जोशीले नारों के साथ जोशीले अंदाज में स्वागत किया. लोगों ने उद्धव ठाकरे के सामने जोशीले अंदाज में नारे लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे जी हम आपके साथ हैं.
इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली उसे मैंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया और मैं हमेशा अपनी जिम्मेदारी को जो जनता के प्रति मेरी है उसे इसी तरह से पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का हर संभव प्रयास करूंगा.