मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मुंबई इस बार लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों से टिकट पाने के लिए नेताओं को लंबी दौड़ भाग करनी पड़ रही है और जिसका राजनीतिक अनुभव अच्छा है और जनता भी जिसके साथ है उसी को इस बार चुनाव में टिकट मिलेगा. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी टिकट देने की तैयारी में काफी ग़ौर व फिक्र किया है और जो चर्चाएं और जो खबरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र में अभिनेता राज बब्बर और गोविंदा को भाजपा के सामने चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसके संकेत मीडिया से बातचीत में दे दिए हैं. मशहूर अभिनेता गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर 2004 में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाइक को चुनावी मैदान में पराजित किया था हालांकि उसके कुछ वक्त गोविंदा ने एक तरह से पॉलिटिक्स से किनारा ही कर लिया.
अभिनेता राज बब्बर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं और राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं कांग्रेस ने उनको उत्तर प्रदेश में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया था तो ऐसे में राज बब्बर के सियासी अनुभव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी उनको भी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है.