किसानों के लिए आखरी दम तक लड़ेंगे——आसिम मलिक

सहारनपुर 10-3-2924 यहां जिला कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश हैं इसके बावजूद भी देश के अंददाता किसानों की सरकार द्वारा घोर उपेक्षा की जा रही है देश के किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर की बात सरकार लागत मूल्य भी नहीं दिला पा रही है मलिक ने कहा कि जिसके कारण देश के अन्नदाता किसान कर्ज बंद होकर आत्महत्या करने को मजबूर है

आसिम मलिक ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जो रेल रोकन का अहवान किया था उसको सफल बनाने के लिए आज हमने जोरदार प्रदर्शन वह एक ज्ञापन मामहिमा राष्ट्रपति जी को द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी कोतवाल थाना देहात को सौप है आसिम मलिक ने कहा कि इस ज्ञापन में 15 समस्याओं के हल अपेक्षा की उम्मीद के साथ सोपा गया है जिस में कि सरकार की गलत नीति के कारण कर्ज बंद हुए देश के किसानों के सभी कर्ज समाप्त किया जाए देश के किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराए जाएं देश के किसानों और मजदूरों को निशुल्क चिकित्सा दिलाई जाए देश में हो रही मिलावट खोरी भ्रष्टाचारी वह कमीशन खोरी को समाप्त कराया जाए देश के 58 वर्ष के बुजुर्ग किसने वह मजदूरों को ₹10000 प्रतिमा वायदा पेंशन दिलाई जाए से कुल हिंद मेडिकल कॉलेज सहारनपुर को एम्स का दर्जा दिलाया जाए अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की नुकसान हुई फसलों का ₹100000 प्रति हेक्टर मुआवजा दिलाया जाए देश और उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को गाने का लाभकारी मूल्य ₹600 प्रति कुंतल दिलाया जाए उत्तर प्रदेश की 100 चीनी मिलों पर द्वारा पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज 17000 करोड रुपए गन्ना किसानों को दिलाया जाए

उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों से जुलाई किराया न काटा जाए डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए देश में सभी को शिक्षक और चिकित्सा निशुल्क दिलाई जाए एसपी पर को गारंटी कानून बनाया जाए यही सारी मांगों को हमने महामाई राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन के माध्यम से सोप है असीम मलिक ने कहा कि ऐसे ही किस रोड पर आकर संघर्ष करता रहेगा और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का काम करेगा असीम मलिक ने कहा किदुर्भाग्यपूर्ण की बात है प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हम किसानों की आए दो गुना करेंगे लेकिन दो गुना तो नहीं हुई है सरकार ने किसानों की लागत भी नहीं दिलाई है वहीं जहीर तुर्की महानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वर्मा ने कहा कि ऐसे ही संघर्ष जारी रहेगा और आने वाली 14 तारीख को भी एक बड़ा प्रदर्शन करने का काम करेंगे यही बैठक में एडवोकेट चौधरी सुरेंद्र सिंह संगठन मंत्री भारतीय किसान यूनियन वर्मा अकमल गुलरेजतबरेज मलिक फुरकान सलमानी हाजी शमी उल रहमान नेम अयूब मलिक हबीब खालिद मलिक हाजीपुर शहर तो फिर अतीक मलिक गुलफाम अंसारी नवीन वाहिद मलिक मुकर्रम मोबीन शुभम अक्षय कुमार फेस शौकीन अखलाक अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *