विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित ‘अनन्ता’ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 महिलाओं को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ज़िलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अर्चना द्विवेदी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधायक देवेन्द्र निम ने की।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व विशिष्ट पहचान बनाने वाली 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बालिका प्राची को एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर, बालिका काजल व वंशिका को एथेलेटिक्स में तथा बालिका प्रगति गुप्ता को बेडमिंटन में तथा पुलिस महिला आरक्षी रूबी तोमर, रिंकी, शिल्पा रानी, सरिता व रितिका को एवं प्रो० डॉ० रीनू जैन, डॉ० रूबि व प्रो० नीतू यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए, शिक्षा के क्षेत्र में नर्गिस मलिक, रोमिला बांगा व सामाजिक क्षेत्र में दीपिका वर्मा को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने के सम्बन्ध में अधिनियमों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु जागरूक किया। इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।