सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी)
समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री संजय गर्ग सहारनपुर पहुंचे जहां पर उनका फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सहारनपुर के वरिष्ठ नेताओं में शुमार संजय गर्ग लंबे वक्त तक समाजवादी पार्टी में रहने के बाद कई दिन पूर्व लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे. संजय गर्ग के सहारनपुर पहुंचने पर भाजपा के सीनियर नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.इस दौरान संजय गर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास की नीतियों से प्रभावित है और तेजी के साथ लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस दौरान संजय गर्ग का स्वागत करने वालों में भाजपा के कई सीनियर नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही.