सशक्त नारी, समृद्व नारी” कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सुरक्षा व्यवस्था की करी समीक्षा
🔷रोड शो के मार्ग तथा कार्यक्रम स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
देहरादून उत्तराखंड रिपोर्ट बसंत बल्लभ जोशी
दिनांक 07-03-2024 को “सशक्त नारी, समृद्व नारी” कार्यक्रम के दृष्टिगत त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो तथा बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्टी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा रोड शो तथा मुख्य कार्यक्रम के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उक्त दोनो कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा रोड शो के दौरान आमजन को असुविधा से बचाने के लिये प्रभावी यातायात प्लान तैयार करने के हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के उपरान्त एसएसपी देहरादून द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ रोड शो के रूट तथा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया !