सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी)
सहारनपुर लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे पूर्व मंत्री संजय गर्ग भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया.
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में सहारनपुर के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया. पार्टी में शामिल होने पर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया. पूर्व मंत्री संजय गर्ग की काफी वक्त से भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थी और सही वक्त का इंतजार किया जा रहा था. संजय गर्ग सहारनपुर से विधायक भी रह चुके हैं और बीते विधानसभा चुनाव 2022 में भी उन्होंने सपा के टिकट पर किस्मत आजमाई थी लेकिन उस वक्त बीजेपी के राजीव गुंबर ने उनको चुनावी मैदान में पराजित किया था.
काबिले गौर हो कि सहारनपुर के कई और नेता भी हाल ही में दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.