मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले से मुलाक़ात की. इस दौरान आशा भोसले ने कई गीत अमित शाह को सुनाए जिस पर अमित शाह ने उनकी तारीफ की और कहा कि आपके गीत हमेशा एक जज्बा पैदा करते हैं. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पापुलर सिंगर आशा भोंसले के फोटो बायोग्राफी का विमोचन भी किया. आशा भोसले की इस किताब में 42 अलग-अलग तस्वीरे हैं जो उनकी पुरानी यादों को लोगों के सामने दिखाएंगी. अमित शाह के स्वागत में प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले ने कई गीत सुनाए जिसमें दो गुजराती गीत भी उन्होंने अमित शाह के सामने गुनगुनाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया है और इस उम्र में भी आशा भोंसले द्वारा इतनी जिंदादिली से गीत गाए जाने पर उनकी प्रशंसा की है.