बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है लापता लेडीज़
मुंबई(शिब्ली रामपुरी
मुंबई लेडीज फिल्म का ट्रेलर अगर आप देखेंगे तो आपको यह ट्रेलर बोर नहीं करेगा बल्कि आपकी उत्सुकता फिल्म देखने के प्रति बढ़ाएगा. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज़ की कहानी जहां दर्शकों को हंसाती है वहीं अज्ञानता का मुद्दा भी उठाती है.
फिल्म की कहानी का ताना-बाना इस तरह से बुना हुआ है कि उसमें दर्शक खुद को फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. कहानी की शुरुआत दो दुल्हनों की अदला बदली से होती है. शादी करने के बाद फिल्म का नायक जब घर पहुंचता है और दुल्हन अपना घूंघट उठाती है तो पता चलता है की दुल्हन की अदला बदली हो चुकी है किसी और की दुल्हन उसके साथ गलती से आ गई है. फिल्म में अभिनेता रवि किशन ने पुलिसवाले का दमदार किरदार निभाया है.
लापता लेडीज किरण राव के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है इससे पहले किरण राव धोबी घाट का निर्देशन कर चुकी हैं. फ़िल्म में रवि किशन के अलावा सभी कलाकार तकरीबन नए हैं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रीमियर के मौके पर अभिनेता आमिर खान उनकी पूर्व पत्नी किरण राव से लेकर सलमान खान.अभिनेता रवि किशन. सनी देओल. काजोल. बाबिल खान. आशुतोष गोवारिकर. आमिर खान की बेटी आयरा खान उनके पति नूपुर शिखरे समेत कई स्टार्स मौजूद रहे जिन्होंने फ़िल्म की प्रशंसा की.