अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया शोक व्यक्त
लखनऊ(शिब्ली रामपुरी)
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रेहमान बर्क़ का इंतकाल हो गया वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
यूपी के संभल से सांसद शफीकुर्रेहमान बर्क़ कई बार विधायक भी रहे और वर्तमान में वो समाजवादी पार्टी से सांसद थे उनका शुमार पार्टी के कद्दावर नेताओं में होता था. अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मुरादाबाद अस्पताल में उनकी तबियत मालूम करने पहुंचे थे. कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उनको लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया था.
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गहरा शोक व्यक्त किया है. एमआईएम पार्टी की ओर से भी उनके निधन पर इज़हारे अफसोस किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने उनके इंतकाल को एक बहुत बड़ा नुकसान बताया. सहारनपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने भी बुज़ुर्ग नेता शफीकुर्रेहमान बर्क़ के इंतकाल पर गहरा अफसोस जताते हुए उनकी मगफिरत के लिए दुआ की.