शानो शौकत से बनाया गया शबे बारात पर्व

सहारनपुर उत्तर प्रदेश
शबे बारात व इबादत की रात मनाये जाने को लेकर कब्रिस्तान निरगंजशाह कमेटी एवं सहारनपुर पुलिस प्रशासन एवं सिविल डिफेंस” स्पेशल पुलिस”(spo) के सहयोग से शबेबारात का पर्व बड़ी खुशहाली के साथ बनाया गया
शाम 5:00 बजे असर की नमाज के बाद मजार ऩिरगंज शाह में दरूद और फातिहा पढ़ी गई तबरूकात का वितरण किया गया और मुल्क में अमनोअमान की दुआएं मांगी गई


हमारे संवाददाता से बात करते हुए कब्रिस्तान ऩिरगंज शाह कमेटी के अध्यक्ष राव फैसल ने बताया कि लगभग 20000 जियारिनो ने कब्रिस्तान निरगंज शाह पहुंचकर अपने पुरखों पर दुआएं खानी की है
राव फैसल ने बताया कि कब्रिस्तान ऩिरगंज शाह में तकरीबन 3 महीने से शबे बरात पर्व को लेकर सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट पानी की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा था राव फैसंल ने कहा 20000 व्यक्तियों का आगमन बहुत बड़ी तादाद है जिस तरीके से पुलिस प्रशासन एवं spo सिविल डिफेंस के सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है

उन्होंने बताया कि ऩिरगंजशाह कब्रिस्तान सहारनपुर की सरजमीन पर अपनी एक पहचान रखता है
उन्होंने बताया कि जिला सहारनपुर में जो भी लावारिस डेड बॉडी होती है
उन्हें कब्रिस्तान कमेटी द्वारा उन का दफन कफन की व्यवस्था निशुल्क की जाती है

राव फैसल ने कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा फैजान(राजा) नफीस रहमान, शाहनवाज,जीशान,खालिद ,मास्टर जाहिद,जवाहर इन सभी पदाधिकारी ने कब्रिस्तान की व्यवस्था को कायम रखने में एक मिसाल कायम की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *