पंकज उधास के निधन से संगीत जगत में गम का माहौल
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) स्टेज पर देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों गाकर पंकज उधास को कभी 51 रुपए का इनाम दिया गया था और यह उनकी गायकी की दुनिया में पहली कमाई थी. पंकज उधास ने एक से बढ़कर एक गजलें गाई लेकिन उनको जो लोकप्रियता फिल्म नाम के गीत चिट्ठी आई है से मिली थी वैसी लोकप्रियता गायकी की दुनिया में बहुत कम लोगों को मिलती है. बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने वाले राजेंद्र कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले जब यह गीत अभिनेता और निर्माता निर्देशक राज कपूर को सुनाया तो उनकी आंखों में ये गीत सुनकर आंसू आ गए थे उन्होंने कहा था कि यह गीत बहुत चलेगा और हुआ भी यही चिट्ठी आई है गीत घर-घर तक पहुंच गया.
पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर फिल्मी दुनिया से लेकर साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.