सहारनपुर लोकसभा सीट-

सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं.
सहारनपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से अभी तक पूर्व विधायक इमरान मसूद का नाम ही कांग्रेस की ओर से बतौर उम्मीदवार लोगों में चर्चा बना हुआ था लेकिन अब एक और नाम बहुत मजबूती से इसमें शामिल हो गया है वह हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह. चौधरी गजे सिंह पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं.

पूर्व विधायक इमरान मसूद कांग्रेस में काफी मजबूत नेता के तौर पर माने जाते हैं और उनकी दावेदारी भी काफी समय से कांग्रेस में मजबूत मानी जा रही थी जब से उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की थी. अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो चुका है और सीटों की शेयरिंग पर भी मजबूत बातचीत हो चुकी है और सहारनपुर की सीट कांग्रेस के खाते में आई है तो ऐसे में इमरान मसूद की दावेदारी यहां पर सबसे मजबूत मानी जा रही है

लेकिन पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी गजे सिंह का नाम भी मजबूत दावेदारी में प्रमुखता से लिया जा रहा है और कांग्रेस के ही कई वरिष्ठ नेता चौधरी गजे सिंह की दावेदारी को मजबूती के तौर पर पार्टी हाई कमान के सामने पेश करने की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि ये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वह हैं जो चौधरी गजे सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं और पार्टी हाईकमान से इस बारे में जल्दी ही बात करेंगे. दूसरी तरफ़ पार्टी हाईकमान की ओर से इस बात पर गंभीरता से गौर किया जा रहा है

कि इस बार लोकसभा चुनाव में सहारनपुर सीट से क्या इमरान मसूद को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाना बेहतर रहेगा क्योंकि इमरान मसूद पहले भी कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और वह एक जनाधार वाले नेता माने जाते हैं. ऐसे में सहारनपुर से इमरान मसूद या फिर चौधरी गजे सिंह को कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना जरूर है कि सहारनपुर का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *