अवार्ड दिए जाने पर किंग खान ने किया सभी का आभार व्यक्त
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में जब शाहरुख खान को अवार्ड मिला तो उन्होंने कहा कि अकेला इंसान कुछ भी नहीं कर सकता है और जहां तक एक आर्टिस्ट की जिंदगी की बात है तो उसका काम इतना आसान नहीं है
उसके आसपास के सभी लोग मिलकर जब मेहनत करते हैं तभी कुछ अच्छा बनता है. शाहरुख खान ने कहा कि मैं यह अवार्ड पाकर बेहद खुश हूं और मैं और ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा और भारत और विदेशों में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह में पहले से और ज्यादा मेहनत करूंगा.
फ़िल्मी दुनिया में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर बॉबी देओल तक को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान में बेहतरीन ऐक्टिंग किए जाने पर अवार्ड से नवाजा गया.
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान काफी वक्त से अपनी फिल्मों के माध्यम से धमाल मचाए हुए हैं उनकी फिल्म पठान और उसके बाद जवान बेहद ही कामयाब फिल्म रही थी और डंकी ने भी काफी कामयाबी हासिल की.