लगातार मिल रही है सराहना हीमोलिम्फ फिल्म को
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व जज अभय थिपसे ने कहा कि यह फिल्म हकीकत को सामने लाती है और ऐसे विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में बेहद ही चुनौतीपूर्ण है और काबिले तारीफ भी है मुझसे जो भी इस फिल्म के लिए हो सकेगा मैं करूंगा.
मरीन लाइंस स्थित इस्लाम जिमखाना में हीमोलिम्फ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के कार्यक्रम में इस फिल्म से जुड़ी टीम के अलावा काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही जिन्होंने इस फिल्म को देखकर इसकी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के विषयों पर और भी फिल्में बनाई जानी चाहिए.
यह फिल्म एक बेकसूर युवक की कहानी और उसकी तकलीफों को सामने रखती है की किस तरह से बेगुनाह होते हुए भी उसको भारी परेशानियों के दौर से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है. फिल्म से जुड़ी टीम के सदस्यों ने बताया कि यह फिल्म 2 साल की मेहनत के बाद तैयार हुई जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म के मुख्य नायक वाहिद का किरदार डॉक्टर रियाज अनवर ने निभाया है साथ ही रोहित कोकाटे जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक सुदर्शन गामारे ने विस्तार से जानकारी दी कि किस तरह से उन्होंने इस फिल्म को बनाया. इस दौरान मशहूर समाजसेवी शाकिर शेख भी मौजूद रहे.