चंडीगढ़, (रिपोर्ट नौशाद)
चंडीगढ़1 5 फरवरी। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आहवाहन के चलते पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सड़क मार्ग अवरुद्ध है। आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में आमजन से अपील की जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचे और अगर जरूरी हो तो ट्रेफिक एडवाइजरी के हिसाब से यात्रा करें।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला के रास्ते बरवाला, बबैन, लाडवा व इंद्री होते हुए करनाल, पानीपत, सोनीपत से केएमपी हाईवे लेकर गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली पहुंचे। इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ यात्रा करने वाले व्यक्ति करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर से पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचे।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। केवल दिल्ली जाने वाले यात्री सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश ना करें।
प्रदेशवासियो से यह भी अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या भ्रामक पोस्ट को बिना पुष्टि किए शेयर ना करें। ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। हरियाणा पुलिस द्वारा आम जन से सहयोग की अपील की जाती है।