सहारनपुर थाना जनकपुरी पुलिस को मिली सफलता, दो नाबालिग लड़की बरामद, दो अपहर्ता गिरफ्तार

सहारनपुर :रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!

सहारनपुर:- एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन एवं थाना जनकपुरी प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार को टीम के साथ एक बार फिर बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है, टीपी नगर चौकी क्षेत्र गांव पाडली खुशहालपुर से एक सप्ताह पहले दो नाबालिक लड़कियां फ़रार हो गयी थी, परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही युवक पर लड़कियों को भगा ले जाने का आरोप लगाया था

पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा ने तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अपहर्ताओं की शीघ्र बरामदगी व गिरफ्तारी को लेकर दिशा निर्देश दिए थे, एसपी सिटी के निर्देशन में थाना जनकपुरी पुलिस ने त्वरित मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, थाना जनकपुरी प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय सिंह, टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार ने हैड कांस्टेबल-विकास कुमार, संजीव कुमार व महिला कांस्टेबल ममता के साथ टीम बनाकर एक सप्ताह में ही 02 वांछित अपहर्ताओं मोबीन पुत्र शौकत अली नि० ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी व अमरदीप पुत्र ओविन्द्र नि० डिंडाली थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है, साथ ही पुलिस टीम को दोनो लड़कियां सकुशल बरामद करने में बड़ी क़ामयाबी मिली है, दोनों अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है, नाबालिग लड़कियों को बरामद करने पर परिजनों ने थाना जनकपुरी पुलिस के कार्य की सरहाना करते हुए ख़ूब प्रशंसा की है, वही आपकों बतादें टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार की कार्यशैली से क्षेत्र की जनता अधिक प्रभावित हो रही है, उनके काम करने का तरीका और सरल मिज़ाज जनता में खूब चर्चित है, क्षेत्र में कार्यवाई कर अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जा रहा है, चौकी इंचार्ज क्षेत्र में जनता का पूरा सहयोग कर रहे है, इसके साथ ही क्षेत्र में भृमनशील रहकर कानून, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *