देहरादून(शिब्ली रामपुरी)
हल्द्वानी में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में राज्यपाल से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा.
उत्तराखण्ड में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को देहरादून में ज्ञापन सौंपकर 8 जनवरी 2024 को हल्द्वानी में हुई घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की न्यायिक जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने, नैनीताल जिले के जिलाधिकारी तथा एसएसपी को तत्काल निलम्बित करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की.
ज्ञापन में राज्यपाल से उक्त घटना से निपटने के नाम पर भीषण पुलिसिया प्रतिहिंसा नहीं होने देने की मांग की गई है। ज्ञापन के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर पिछले एक साल से बिना नोटिस चल रही कार्यवाहियां भी सवालों के घेरे में सामने आई है। बिना नोटिस पक्षपातपूर्ण और गैरकानूनी तरीके से निर्दोष लोगों को बेघर नहीं किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ0 एस.एन. सचान समेत कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग शामिल रहे.