पचास साल के बाद बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस को कहा अलविदा
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस पार्टी में करीब 50 साल तक रहने के बाद महाराष्ट्र में दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और माना जा रहा है कि वह जल्दी ही दूसरी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इसकी जानकारी बाबा सिद्दीकी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी है. बाबा सिद्दीकी का शुमार महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होता रहा है और अचानक से उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बाबा सिद्दीकी ने खुले तौर पर कुछ नहीं कहा है मगर संभावना जताई जा रही है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. बाबा सिद्दीकी ने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की थी और पहली बार वह बीएमसी में पार्षद के तौर पर चुने गए थे. बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं और साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा था.