मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
मशहूर कॉमेडियन -एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त अनुपम खेर. डेविड धवन. जावेद अख्तर की मौजूदगी में कागज 2 का ट्रेलर जारी किया गया. इस दौरान मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और गीतकार जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा कि वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमारे साथ हैं और सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.फिल्म की कहानी बेहद ही अच्छी है.’कागज 2′ में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित और शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा निर्मित, यह फिल्म सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उत्पादन है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से सतीश कौशिक को याद किया और उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.