सहारनपुर (नौशाद संवाददाता)
सहारनपुर थाना जनकपुरी प्रभारी के रूप में निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम ने आज थाना जनकपुरी की कमान संभाली। कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और थाना पुलिस किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कोई ढील नहीं बरतेगी तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना जनकपुरी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम ने यह भी कहा की किसी को भी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध गतिविधि होती नजर आती है तो वह तुरंत थाना पुलिस को सूचना दे, थाना पुलिस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि थाना में अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द न्याय पूर्ण निस्तारण करने के साथ थाना क्षेत्र में कानून सुरक्षा व्यवस्था कायम रखकर आमजन को भयमुक्त और सुरक्षित माहौल का एहसास कराना ही हमारी प्राथमिकता है।