सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी)
सहारनपुर देवबन्द में आयोजित उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की बैठक में जनता से जुड़ी कई समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनके समाधान की मांग की गई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि आज जनता को कई समस्याओं का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है. देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्जन ना होने एवं चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहां पर एक्सरे मशीन भी सही तरीके से कार्य नहीं करती है जिसके कारण लोगों को प्राइवेट चिकित्सकों के यहां अपना उपचार कराने को मजबूर होना पड़ता है. बैठक में कई और समस्याओं पर भी विचार विमर्श करते हुए समाधान की मांग की गई.