लखनऊ(शिब्ली रामपुरी)
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता बिल पेश किए जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सही समय पर उत्तर प्रदेश में भी आए समान नागरिक संहिता लागू होगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि भाजपा के वैचारिक मुद्दों में एक है UCC,सही समय पर यूपी में भी आयेगा,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने धारा 370 विदा किया,श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण,उत्तराखंड में UCC आ चुका है! डिप्टी सीएम के अलावा भाजपा के कई और नेताओं ने भी उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता बिल पेश किए जाने का स्वागत किया है.