पलवल पुलिस ने शनिवार को “सड़क सुरक्षा माह अभियान” के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर किया कड़ा प्रहार

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले संभल जाए वरना खैर नहीं-पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला,आईपीएस

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस के निर्देेशानुसार पलवल पुलिस ने शनिवार को सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी वाली 31 बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड की। इसके साथ-साथ 201 लेन चेंज वाहन,74 ट्रिपल राइडिंग, 65 विदाउट नंबर प्लेट, 14 ब्लैक फिल्म 15 ओवर स्पीड आदि कुल 595 वाहनों के चालान किए साथ ही इन पर करीब 5.50 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।

पुलिस कप्तान पलवल डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।

इसके साथ ही पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटर मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रीओ को भी आगाह करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार के साइलेंसर में मॉडिफिकेशन ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करे या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 8930202034 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सुचना भेजने वाले कि पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *