अवार्ड मिलने पर मनोज वाजपेयी ने जताया सभी का आभार
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
सत्या और स्पेशल 26 जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेई ने कहा कि यह अवार्ड के माध्यम से जो सम्मान मुझे मिला है यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है यह आप सभी का सम्मान है.
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल सांताक्रुज में आयोजित पुरस्कार समारोह में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया. मनोज वाजपेयी को चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी इस कामयाबी में आप सभी का प्यार और सहयोग शामिल है क्योंकि हम अकेले कभी भी कुछ नहीं कर सकते थे और ना ही कुछ कर सकते हैं जब तक आपका मार्गदर्शन और आप हमारा हौसला नहीं बढ़ाएंगे तब तक हम कुछ भी करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हो सकते हैं.पुरस्कार समारोह में यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाइक. पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे. भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर एवं पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी. फराह खान.अभिनेता सोनू सूद. अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी आदि समेत कई हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
चैंपियंस आफ चेंज महाराष्ट्र पुरस्कार मूल रूप से चैंपियंस ऑफ़ चेंज राष्ट्रीय पुरस्कार आयोजन का एक राज्य संस्करण है जो कि साहस.सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में व्यक्तिगत और संगठनों द्वारा किए गए महान कार्यों को सम्मान करने का लक्ष्य लेकर आयोजित किया जाता है.