पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के राजनीति में उतरने की चर्चा शुरू हो गई है दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की हालांकि इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि रघुराम राजन जल्दी ही पॉलिटिक्स में कदम रखने जा रहे हैं और शिवसेना(युबीटी)की ओर से उनको लोकसभा चुनाव में किसी सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं और नेताओं का इधर से उधर पार्टियों में आने जाने का सिलसिला शुरू है.
अब अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके घर मातोश्री में मुलाकात की. जहां पर रघुराम राजन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस मुलाकात को राजनीतिक नहीं बल्कि एक शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि रघुराम राजन जल्दी ही पॉलिटिक्स ज्वाइन करने वाले हैं. अब इन राजनीतिक चर्चाओं में कितनी हकीकत है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.