दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के जिला प्रभारी सीपी सिंह के रिटायरमेंट पर एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन

सहारनपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा एवं महामंत्री नवाजिश खान के निर्देशन में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के जिला प्रभारी सीपी सिंह के रिटायरमेंट पर एक विदाई समारोह का आयोजन राजमहल होटल में किया गया कार्यक्रम में दैनिक जागरण प्रभारी कपिल कुमार ,अमर उजाला प्रभारी विनीत तोमर,सहारनपुर मेयर डॉक्टर अजय सिंह ,पंजाब केसरी प्रभारी चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक तनेजा ने सीपी सिंह को पुष्प भेंट व माल्यार्पण कर पगड़ी पहनकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया


इस अवसर पर सहारनपुर मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि वास्तव में पत्रकारिता का मतलब समाज के मुद्दों को उठाने तथा जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए लड़ना है, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना तथा आमजन की समस्या को निस्तारण की ओर ले जाना है, उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में सीपी सिंह से उन्हें बहुत ही स्नेह प्राप्त हुआ


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने सीपी सिंह को उनकी सेवा निवृत्ति पर शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन का यह नया चरण खुशियों, स्वास्थ्य और रोमांच से भरा हो तथा जीवन के इस अगले पड़ाव में आप अपनी पत्रकारिता सुचारू रखें ,आप कलम व लेखनी के धनी हैं तथा नए पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाएं जो आगे चलकर समाज को सही दिशा दे सकें,


विदाई समारोह के दौरान सीपी सिंह जी ने कहा कि समाज को शिक्षित करने और मार्ग निर्देशन की शैली ही पत्रकारिता है समाज को विभिन्न प्रकार की अच्छी जानकारियां पत्रकारिता के माध्यम से मिलती हैं साथ उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उनके विदाई समारोह के स्वागत में जो कार्यक्रम आज रखा उससे भी गदगद है तथा स्वागत समारोह से अभिभूत हैं इसको वह ताउम्र नहीं भूल सकते
इस दौरान पंजाबी समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, सहारनपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,कार्यक्रम के संयोजक पंजाब केसरी प्रभारी सीपीएम त्रिपाठी, जीपीए महामंत्री नवाजिश खान ने अपने संबोधन में सीपी सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देवबंद ,ननौता ,नागल बेहट, सरसावा, मिर्जापुर बिहारीगढ़ गंगोह तीतरो, चिलकाना ,गागालहेडी नकुड, खेड़ा से आए हुए पत्रकारों ने सीपी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया


कार्यक्रम का सफल संचालन हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी हेमंत अरोड़ा ने किया
इस दौरान आरोन एजुकेशन वेलफेयर की अध्यक्ष एवं समाजसेवीका का रश्मि टेरेंस ,ऑल इंडिया एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गाबा, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी सचिन चौधरी मनोज मिड्डा ,अरविंद सिंह काका, अनूज स्वामी राजकुमार शर्मा, बलबीर सैनी, ओमवीर सिंह दिलशाद राणा ,अंकुर जैन विपिन शर्मा, साक्षी सैनी अफजल अली सम हुसैन जैदी दानिश खान नितिन सैनी पुरुषोत्तम सैनी अंशुल वेद प्रकाश पांडे सार्थक शर्मा, अशोक रोहिला, पुरुषोत्तम सैनी शक्ति चौधरी, शंकर दादा अमित गुप्ता इंतजार बैग आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *