11 सीटों पर सपा से गठबंधन में सहारनपुर भी शामिल?
सहारनपुर UP (शिब्ली रामपुरी)
पूर्व विधायक इमरान मसूद की शायद एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की मुराद पूरी होने जा रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जानकारी दी है कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों पर गठबंधन हुआ है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का 11 सीटों पर जो गठबंधन हुआ है जो 11 सीटें कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन में दी है उसमें सहारनपुर की सीट भी शामिल है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. चर्चा यह भी है कि अखिलेश यादव के फैसले से कांग्रेस पार्टी के असहमत होने की भी खबर है क्योंकि यह फैसला सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का है और कांग्रेस का इस बारे में अंतिम निर्णय होना बाकी है कि वह कितनी सीट पर राजी होती है.
कांग्रेस को गठबंधन में समाजवादी पार्टी की ओर से 11 सीट दिए जाने के बाद माना जा रहा है कि सहारनपुर की सीट भी कांग्रेस के खाते में जा रही है ऐसे में इमरान मसूद एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाने में कामयाब रहेंगे. काबिले ग़ौर हो कि सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद दो लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं जिसमें उनको पराजय का सामना करना पड़ा था और फिर से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की कई बार मंशा जाहिर कर चुके हैं.