अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निष्ठावान निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में दे अहम योगदान – सीडीओ



विकास भवन में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने ध्वजारोहण किया। अधिकारीयो व कर्मचारियों को सविंधान का पालन करने की शपथ दिलाई। सीडीओ ने कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा की अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्ण ढंग से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे। आज हम जिस पद पर कार्य कर रहें, यदि हम शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ वंचित/गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने में सफल होते है तो हमारे लिए सही मायने में वही अमर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान प्रणय कृष्ण पीडी, अमित कुमार,डीएसटीओ, आलोक कुमार शर्मा डीपीआरओ,भरत लाल गौंड ज़िला अल्पसंख्यक/वक्फ अधिकारी,आर.के. सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,अर्चना कुमारी/ ज़िला समाज कल्याण अधिकारी,विनोद कुमार शर्मा/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,बृजपाल सिंह,सुनील पुंडीर,नाज़िम खां,योगेश कुमार शर्मा, सलीम कौसर,तरुण राठौर, अश्वनी कुमार,राकेश,दीपक राठौर् ,गोपाल सिंह,सुधीर सिंह,राजेन्द्र सिंह,बबिता रानी,रीता चौधरी,संगीता,ममता,सीमा तिवारी,सुनीता,शबाना खान,नीलम, राजीव बंसल,राजेन्द्र त्यागी,राकेश कुमार,संजय गौतम, अनिल कुमार,विशेष,हिमांशु,राजीव बंसल,किशन लाल, मौ०अज़ीम,आनंद कुमार,कपिल,मौ०शाहनवाज़, रामनिवास,पंकज,देव भास्कर पांडे, आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *