saharanpur (up) report naved ull haq
आज सुबह से ही शहर कि विभिन्न क्षेत्रो मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिवस ख़ुशी से मनाया थाना मंडी के प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने थाना मंडी क्षेत्र के सभी मंदिरों में सकुशल प्राण प्रतिष्ठा कराने के बाद में अपने थाना क्षेत्र से आने जाने वाले सभी राहगीरों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया थाना मंडी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को प्रसाद खिला कर ख़ुशी जाहिर की एवं राहगीरों को हलवे का प्रसाद वितरित किया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उप निरीक्षक सजंय शर्मा,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार,उप निरीक्षक ललित तोमर,उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह,उप निरीक्षक सौलंकी,हैड कांस्टेबल राहुल त्यागी,पंकज तोमर,कमल कौशिक,मौ गुलनवाज़ अंकित चौधरी,दीपक नागर,अमित चौधरी,बिट्टू सहित थाना मंडी के सभी सिपाही मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट:- नवेद (ब्यूरो चीफ)The Police Now न्यूज़ पत्रिका