- गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता किए गए इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
- नशामुक्ति, महिला सुरक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी की गई चर्चा, लिया पुलिस अधिकारियों से फीडबैक
चंडीगढ़, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए समारोह स्थलों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसे लेकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था संबंधी तैयारियो की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस वीसी में प्रदेश भर के पुलिस के एडीजीपी, आईजी तथा पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कपूर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था संबंधी सभी प्रबंधों का बारीकी से अध्ययन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। इस बारे में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंध करने संबंधी लिखित में भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को निर्धारित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्लाइंग ड्रोन तथा रिमोट से चलने वाले फ्लाइंग उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने एरिया सिक्योरिटी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आसपास के क्षेत्रों की ड्रोन आदि की सहायता से बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए उनकी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में बनी उंची इमारतों पर कड़ी निगरानी रखें। श्री कपूर ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वीआईपी ड्यूटी तथा भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के अलावा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से प्रबंध करें।
श्री कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारी रात के समय पुलिसकर्मियों की विजिबिलिटी बढ़ाएं ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी अलग-अलग स्थान पर जाकर पुलिस फोर्स को सुरक्षा इंतजाम संबंधी ब्रीफिंग देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि वे गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी सरकारी अथवा सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही श्री कपूर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली पुलिस बल की परेड के बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी झांकी भी तैयार करें। इन झांकियों में हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए कार्यों अथवा उपलब्धियांे जैसे साइबर सुरक्षा, हरियाणा-112 तथा सड़क सुरक्षा आदि को दर्शाया जा सकता है। इसके अलावा, झांकी में तीनों नए कानूनों- भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, भारतीय न्याय संहिता-2023 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के अच्छे पहलुओं से आमजन को होने वाले लाभ को भी दर्शाया जा सकता है।
बैठक में श्री कपूर ने नशा मुक्ति को लेकर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी नशामुक्ति के लिए गांव अथवा वार्ड को एक यूनिट मानकर एक विस्तृत योजना तैयार करते हुए काम करें। इसके साथ ही यदि गांव अथवा वार्ड में कोई व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो गया हो तो उनका उपचार शुरू करवाएं। प्रदेश में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित की जा रही खेल गतिविधियों की समीक्षा करते हुए श्री कपूर ने कहा कि खेल गतिविधियों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ंे और इसे किसी भी स्तर पर ढीला ना पड़ने दे। पुलिस अधिकारी प्रत्येक जिला में कम से कम 10 हजार युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करें।
इसके अलावा श्री कपूर ने पुलिस थानों में स्थापित किए गए फीडबैक सेल की कार्य प्रणाली की भी समीक्षा की। श्री कपूर ने कहा कि फीडबैक सेल इस बात की पुष्टि करें कि जो लोग संतुष्ट नहीं है तो उनकी असंतुष्टि का क्या कारण है। बैठक में महिला सुरक्षा संबंधी विषय की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सभी जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रो में टीमों का गठन किया जा चुका है। श्री कपूर ने बैठक में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के साथ हॉटस्पॉट रूट्स चिन्हित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस बैठक में प्रदेश भर के एडीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षको सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।