- पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा उनके बच्चों को भी रोजगार दिलवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास
चंडीगढ़ 17 जनवरी ।हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के भोजन के लिए केंद्रीय मैस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मैस(भोजनालय) में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां बैठकर खाना खाया। सेक्टर-14 पुलिस थाने में शुरू की गई यह जिला पंचकूला का दूसरा भोजनालय है। इससे पहले पंचकूला के एमडीसी पुलिस थाने में मेस की शुरुआत की जा चुकी है।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने थाने में सफाई व्यवस्था को भी देखा। श्री कपूर ने कहा कि विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पुलिस थानों में भोजनालय खोलने की शुरुआत की गई है ताकि उनके लिए थाने में ही पोषक तत्वों से भरपूर भोजन की व्यवस्था हो सके।
इसी प्रकार, प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए क्रेश भी खोले जा रहे हैं ताकि कामकाजी महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की अच्छे से देखभाल हो सके। उन्होंने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के बच्चे बेरोजगार हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए उन्हें अलग-अलग कोर्सेज में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे आजीविका के साधन जुटा सके।
इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ,आईजी अंबाला रेंज एवं पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कविराज, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल व डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।